Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जेल में खूनी संघर्ष में एक कैदी की हुई मौत

जेल में खूनी संघर्ष में एक कैदी की हुई मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जिला कारागार में कैदियो के दो गुटों में बेकाबू लड़ाई के बाद जमकर चले जेल के अंदर लाठी डंडे जिसमें एक दर्जन कैदी और डिप्टी जेलर समेत एक दर्जन जेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये इस घटना में जेल में एक लम्बरदार कैदी मोनू पहाड़ी को घायल अवस्था मे ज़िला अस्पताल में कराया गया भर्ती जहां पर उसकी मौत हो गयी।
इटावा जनपद में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जेल में बन्द कैदियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई शुरू हो गयी जिसमें एक कैदी आगरा का मुन्ना खालिद वही दूसरा कैदी कानपुर का मोनू पहाड़ी के बीच मारपीट शुरु हो गयी जिसमे डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद समेत 14 कैदी घायल  हो गए इस घटना में छुन्ना लम्बदार नामक कैदी मोनू पहाड़ी की इस झगड़े में मौत हो गयी। वहीं घटना की जानकारी होने पर इटावा जेल में आलाधिकारियों सहित जनपद के कई थानों का फोर्स जिला जेल में पहुँचा वही जेल अधीक्षक राज किशोर ने बताया दोनों ही कैदी उपद्रवी प्रकार के है मामले की जांच जेल प्रसाशन कर रहा है और इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी भी जेल का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने कैदियों से बात की और उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की वहीं जिलाधिकारी के द्वारा जांच के लिए अपर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भी सौंप दी गई है।