रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद क्षेत्र के मां पार्वती हायर सेकेंड्री स्कूल आलमपुर खेड़ा में कोटेदार द्वारा खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद द्वारा भेजी गयी मनरेगा मजदूरों की लिस्ट अनुसार खाद्यान्न वितरण करते समय ग्राम प्रधान मलगांव द्वारा हुजूम के साथ पहुंचकर अपने हिसाब से खाद्यन्न वितरण किये जाने का दबाव बनाने दौरान दोनों पक्षो में कहासुनी के बाद प्रधान पक्ष ने कोटेदार का वितरण रजिस्टर फाड़ कर मशीन भी तोड़ दी जिससे वहां भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची परगनाधिकारी अंजू बर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरन सिंह ने जांच की तथा ग्राम प्रधान सहित अन्य की तलाश की लेकिन झगड़ा करने वाले खेतो की ओर पैदल भाग गए। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान की ओर से कोटेदार सहित उनके परिवारी जनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। कोटेदार ने भी ग्राम प्रधान सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ रिकार्ड फाड़ने मशीन तोड़ने मारपीट व रुपये छीनने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार ग्राम मलगांव के कोटेदार मानसिंह शासन के निर्देशानुसार ग्राम की जनता व खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद द्वारा मनरेगा मजदूरों की भेजी गई सूची के अनुसार खाद्यान्न वितरण कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम मलगांव के ग्राम प्रधान जगरूप अपने दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ वहां पहुंचकर अपनी मनरेगा लिस्ट अनुसार खाद्यान्न वितरण का दवाव बनाकर दाल भी देने का दबाव बनाने लगे ।जहां कोटेदार द्वारा दाल अभी नही आई के कहने पर विवाद होने लगा ।इसी दौरान प्रधान के उकसाने पर प्रधान सहित उनके समर्थकों ने कोटेदार सहित उनके समर्थकों के साथ मारपीट चालू कर दी और देखते देखते दोनो ओर से मारपीट होने लगी और प्रधान सहित उसके समर्थकों ने कोटेदार की खाद्यान्न वितरण की मशीन तोड़कर खाद्यान्न वितरण का सरकारी रजिस्टर भी फाड़ दिया जिससे वहां अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। कोटेदार की सूचना पर परगनाधिकारी अंजू बर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी राम शरण सिंह मौके पर पहुंची तब तक ग्राम प्रधान उसके समर्थक भाग चुके थे।
कोटेदार ने बताया कि प्रधान वितरण के समय नाजायज दवाव बनाकर प्रताड़ित करता है जिस से वह बहुत परेशान रहता है। ग्राम प्रधान से फोन पर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन वार्ता नही हो सकी। पता चला है कि ग्राम प्रधान ने कोटेदार सहित उनके समर्थकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया यह भी पता चला है कि कोटेदार ने भी प्रधान सहित उनके दो दर्जन से अधिक समर्थकों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा खाद्यान्न वितरण मशीन तोड़कर वितरण रजिस्टर फाड़ने का आरोप लगाकर शिकायती पत्र पुलिस को दे दिया है।
परगनाधिकारी अंजू बर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान जबरन अपनी लिस्ट से खाद्यान्न वितरण कराना चाहता था उसने गरीबो के खाद्यान्न वितरण में बाधा पहुंचाई है। आज के घटनाक्रम में दोषी लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।