कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर नगर निगम ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए तैयार कराए गए सेफ्टी मास्क एवं पीपीई किट।
कानपुर नगर निगम एवं डूडा के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के संयुक्त तत्वावधान में पन्द्रह सौ मास्क एवं 100 पीपीई किट तैयार कर उपलब्ध कराए गए ,जिसकी लागत एक लाख सत्तर हजार रुपए है,जिसमे मास्क बीस और पीपीई किट तीन सौ पचास रुपए कीमत आई है।
जिन्हें नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने नगर स्वास्थ अधिकारी प्रमिला निरंजन को हस्तांतरित करा दिया साथ ही सर्जिकल ग्लब्स, शू कवर, हैड कवर, पोशाक इत्यादि उपलब्ध कराए गए।