फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। लाॅकडाउन के बाद सुहागनगरी में राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन एवं प्रशासन द्वारा गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास निरंतर जारी है। इसी क्रम में सपा पार्षद राजेश यादव द्वारा रहना में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरण की गई। इस दौरान अशोक यादव, रामपाल यादव, उमाशंकर यादव, राकेश यादव, दिनेश, रामगोपाल, आयुष यादव, वीरेंद्र यादव आदि समाजसेवी लोग मौजूद रहे। वहीं बाल्मीकि नवयुवक संघ जिलाध्यक्ष विनय कुमार बाल्मीकि के द्वारा चंद्रवार गेट पर जरूरतमंदों को आटा, आलू व राशन वितरित किया गया। इस दौरान अवनीश भाई नगर निगम, कुक्कु चैहान, रमन वाल्मीकि, सुभाष वाल्मीकि, विकास बर्धन, पवन चैहान आदि रहे। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा अपने घर संसार कार्यालय पर गरीब, असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। वहीं भाजपा महानगर अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों ने आधा दर्जन क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की। भाजपा नेता श्यामसिंह यादव एवं पार्षद शकुंतला यादव द्वारा भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महामंत्री राधेश्याम यादव, विजय सिंह, हरेन्द्र यादव के साथ मोहल्ला जैन नगर में करीब एक सैकड़ा जरूरतमंदों को दाल, चावल, आटा, नमक व अन्य जरूरत का सामान वितरित किया। उसके पश्चात महानगर अध्यक्ष ने अन्य पदाधिकारियों के साथ हुण्डावाला बाग, भीमनगर, नगला पचिया, आसफाबाद, नई आबादी ककरऊ में भोजन के पैकेट वितरित किए। वहीं टूंडला में सामाजिक संस्था आप और हम द्वारा सौ पैकेट खाने के व चाय की पत्ती के सौ पैकेट कांशीराम कालोनी, नगला रामकिशन, काली मंदिर पर वितरित किए गए। इस दौरान बीएस बेदी, संजय कुमार पाल, डा. सुनील चैहान, रोहन सिंह, साजिद अली, अनुज राठौर, प्रतिपाल सिंह, दिलीप गौड, राहुल जैन, तेजिंद्र कौर आदि मौजूद रहे। भाजपा नेता आशू चक द्वारा अपनी टीम के साथ बाइकों से घूम-धूम कर हर भूखे व्यक्ति को भोजन के पैकेट बांटे गए। बसपा नेता सूर्यकांत ने मलिन बस्तियों में जाकर आलू और आटे का वितरण किया।