कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने पिछले रोज लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की थी। जी हां सरकार ने तीन माह के लोन की किस्त माफ होने के बाद बिजली का बिल न जमा हो पाने के बाद भी कनेक्शन न काटने का फैसला किया है। इसी कड़ी में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए बीमा रेगुलेटर इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जीवन बीमा पॉलिसी धारकों को बड़ी राहत दी है।
प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन अतिरिक्त समय-
इरडा ने जीवन बीमा पॉलिसी धारकों को प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का और समय दिया है। इसका फायदा उन पॉलिसी धारकों को मिलेगा जिनके नवीकरण की तारीख मार्च और अप्रैल में पड़ती है, उन्हें प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा। जीवन बीमा कंपनियों और जीवन बीमा परिषद ने इरडा से प्रीमियम भुगतान के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की थी। इरडा के मुताबिक जहां यूनिट से जुड़ी पॉलिसियां 31 मई 2020 तक परिपक्व हो रही हैं और कोष मूल्य का भुगतान एकमुश्त करने की जरूरत है, बीमा कंपनियां संबद्ध प्रावधानों के तहत निपटान विकल्प की पेशकश कर सकती हैं।
थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस/हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम भरने के लिए 7 दिन का अतिरिक्त समय-
एलआईसी प्रीमियम के अलावा इरडा ने कहा है कि 30 दिन के अतिरिक्त समय में प्रीमियम का भुगतान करने पर किसी भी प्रकार की पेनल्टी नहीं लगेगी। आपको बता दें कि अभी तक तय समय पर प्रीमियम जमा नहीं करने पर जीवन बीमा कंपनियां पेनल्टी वसूलती हैं। वहीं इससे पहले इरडा ने थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस / स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम भरने के लिए सात दिन का अतिरिक्त समय भी दिया है।