Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला अधिवक्ता वर्तिका दवे ने मुख्यमंत्री जी को ई-मेल से ज्ञापन भेजा

महिला अधिवक्ता वर्तिका दवे ने मुख्यमंत्री जी को ई-मेल से ज्ञापन भेजा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आर्थिक संकट से जूझ रहे अधिवक्ताओं की परेशानी को सरकार तक पहुंचाने के लिए महिला अधिवक्ता वर्तिका दवे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ई-मेल से ज्ञापन भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि कई अधिवक्ताओं के सामने इस समय आर्थिक संकट मंडरा रहा है ऐसे अधिवक्ताओं को 30-35 हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से मानदेय दिया जाए। जल्द पैकेज की घोषणा ना होने पर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने की भी बात कही है। इसी कड़ी में वर्तिका दवे ने उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट राज्य मंत्री जय कुमार जैकी से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उनका सहारा लिया है एवं यह भी अवगत कराया है कि वर्तमान में फैली विश्वव्यापी महामारी व लॉक डाउन के कारण जनित जनसमस्याओं ने अधिवक्ता समाज को आर्थिक रूप से अत्यंत प्रभावित किया है कि अधिवक्ता परिवारों की जीविका संबंधी समस्त साधन एवं संभावनाएं वर्तमान में शून्य हो गई है जिससे प्रदेश के लगभग 5 लाख अधिवक्ता व उन पर आश्रित प्रदेश का एक बड़ा वर्ग लगभग 80 लाख लोग गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं वर्तिका दवे ने जय कुमार जैकी से यह अनुरोध किया है की वह मुख्यमंत्री आर्थिक राहत कोष से अनुदान दिए जाने पर विचार किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे हमारे अधिवक्ता समाज को प्रदेश सरकार की तरफ से सहायता मिल सके। इस पहल में मनोज सिंह (एडवोकेट), गुंजन लाल शर्मा(एडवोकेट), दिव्यांश मिश्रा आदि लोग शामिल है।