शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कोरोना महामारी के इस दौर में भी अपनी जान की परवाह किये बगैर सफाई कार्य में लगे सफाई कर्मचारियों के लिये आखिर कार पालिका ने पीपीई किट मुहैया करा दी। बुधवार को पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम और अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में सभी 120 कर्मचारियों को पीपीई किट वितरित की गयी। लॉक डाउन के प्रारंभ होने से ही कोरोना महामारी के बीच नगर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा सफाई कर्मचारी बखूबी निभा रहे थे। इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा था। लेकिन इसके बाबजूद सभी सफाई कर्मचारी अपनी परवाह किये बगैर सफाई कार्य में मुस्तैद रहे। सफाई कर्मचारियों ने अपने साथी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए पालिका और प्रशासन से पीपीई किट मुहैया कराने की मांग की थी। जिसको लेकर पालिका काफी संजीदा दिखी। मंगलवार को पालिका ने सभी सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट मगंवा ली। बुधवार सुबह पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम, अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार और पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद की देखरेख में यह सभी किटें सफाई नेता रामअवतार के समक्ष सफाई कर्मचारियों को दी गई। इसके साथ ही पालिका ने सफाई कर्मचारियों को आईकार्ड भी वितरित किये हैं।