Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते ग्राहक कर रहे लॉक डाउन का उल्लंघन

बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते ग्राहक कर रहे लॉक डाउन का उल्लंघन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उप्र सरकार लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए पूरा जोर दे रही है। लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकारियों अथवा कर्मचारियों की लापरवाही के चलते आम जन लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। लॉक डाउन का उल्लंघन करता नजारा महानगर के बर्रा थाना क्षेत्र मेहरबान सिंह का पुरवा में दिखाई दिया।
यहाँ की यूको बैंक में आज ऐसा नजारा दिखाई दिया जिसमें लॉक डाउन के प्रति जरा भी जागरूकता नहीं दिखी। लगभग एक सैकड़ा पुरुष व महिलाएं एक साथ इस तरह से बैठी थीं जिनमें लॉक डाउन के प्रति जरा भी जागरूकता नहीं दिखी। कई महिलाओं ने बताया कि सरकार ने हम लोगों के खातों में 5-5 सौ रुपये भेजे हैं उन्हें निकालने के लिए सुबह नौ बजे से बैठीं है लेकिन 1 बजे तक उनका नम्बर नहीं आया। लेकिन इस दौरान बैंक कर्मियों की उदासीनता देखते ही बन रही थी। इस बाबत जब बैंक मैनेजर से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=oa0yiDtl4-I

लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे ही लॉक डाउन का पालन किया जाएगा ? अगर कहीं संक्रमण फैल गया तो जिम्मेदारी किसकी होगी ?