चन्दौली, दीपनारायण यादव। कोरोना वायरस 2019 के संक्रमण से बचाव हेतु विकास खंड सकलडीहा के ग्राम पंचायत गंजख्वाजा में कुल 230 गरीब परिवारों को खाद्यान्न, 700 मास्क और 700 साबुन को ग्राम प्रधान अशोक यादव द्वारा वितरित किया गया।वितरण के समय ग्राम पंचायत की सम्मानित जनता उपस्थित रही तथा ग्राम पंचायत जलालपुर में कुल 40 परिवारों को खाद्यान्न 200 मास्क एवं 200 साबुन ग्राम प्रधान कमलेश यादव द्वारा वितरित किए गए। इसी विकासखंड के ग्राम पंचायत टिमिलपुरा में 175 पैकेट खाद्यान्न का वितरण गरीब परिवार को प्रधान सीता जायसवाल द्वारा किया गया।विकास खंड सकलडीहा के तीनों ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा जन समुदाय को स्वच्छता से रहने सामुदायिक दूरी बनाए रखने तथा दिन में कई बार 20 सेकंड तक हाथ धूलने के लिए कहा गया ताकि जनता कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें। खाद्यान्न वितरण के समय भी लोगों को एक दूसरे से 1 मीटर से अधिक दूरी पर रहने की सलाह दी गई। वहीं विकास खंड नियामताबाद के ग्राम पंचायत मलोखर में कोरोना वायरस जैसे भयंकर महामारी में बेहतर साफ-सफाई करने हेतु संजय सोनकर सफाई कर्मी को मलोखर के ग्राम वासियों द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।