Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नामित नोडल अधिकारियों की निगरानी में होगा राशन वितरण का कार्य: डीएम

नामित नोडल अधिकारियों की निगरानी में होगा राशन वितरण का कार्य: डीएम

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आगामी 15 अप्रैल से अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा चावल का किया जायेगा निःशुल्क वितरण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महामारी कोविड-19 के कारण प्रभावित होने वाली विभिन्न प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों के कारण दैनिक रूप से काम करने वाले मजदूरों के भरण-पोषण की उत्पन्न होने वाली सम्भावना के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आगामी 15 अप्रैल 2020 से अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा चावल का निःशुल्क वितरण कराया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घोषित प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश प्राप्त हुये है, जिसमें प्रत्येक उचित दर दुकान पर निर्बाध वितरण सुनिश्चित करने एवं व्यावर्तन तथा कालाबाजारी को रोकने के लिये माह अप्रैल, मई व जनू 2020 में उचित दर दुकानो से सम्पन्न होने वाला वितरण की निगरानी हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती किये जाने तथा नोडल अधिकारियों के क्रिया-कलापों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं उनके कार्यों की क्राॅस चेकिंग करते हुये पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाये जाने के शासन से निर्देश प्राप्त हुये है। जिसके क्रम में माह अप्रैल, मई व जून 2020 में उचित दर दुकानों से सम्पन्न होने वाला वितरण नोडल अधिकारियों की निगरानी में किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नामित नोडल अधिकारी वितरण समय सम्बन्धित उचित दर दुकान पर अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी कार्डधारकों की अद्यतन सूची तथा निःशुल्क चावल वितरण की सूचना दुकान पर प्रदर्शित करायेगें। समस्त नोडल अधिकारी अपनी उचित दर दुकानों पर उपस्थिति रहकर अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा चावल का निःशुल्क वितरण करायेगें। नामित नोडल अधिकारी वितरण के समय प्रत्येक उचित दर दुकान पर साबुन, पानी, सैनेटाइजर का उपयोग कराते हुये कार्डधारकों में वितरण सुनिश्चित करायेंगें। नामित नोडल अधिकारी टोकन सुविधा के माध्यम से वितरण करायेगें ताकि दुकान पर वितरण समय भीड़ इक्टठा न हो सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि नामित नोडल अधिकारी उचित दर दुकान पर एक समय 05 से 06 कार्डधारक की उपस्थिति में वितरण करायेगें तथा दो कार्डधारकों के मध्य कम से कम 1 मीटर की दूरी अवश्य रखेगें ताकि सामाजिक दूरी का पालन हो सकें। नोडल अधिकारी वितरण पश्चात् प्रत्येक कार्डधारक को विक्रेता के माध्यम से ई-पाॅस मशीन से वितरण पर्ची उपलब्ध करवायेगें। उचित दर दुकानों पर निःशुल्क चावल वितरण सम्बन्धी अभिलेख तैयार कराये जायेगें, जिस पर नामित नोडल अधिकारी द्वारा वितरण सत्यापित किया जायेगा। किसी भी दुकान पर घटतौली अथवा खाद्यान्न प्राप्त न होने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित उचित दर विक्रेता के साथ नोडल अधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। नामित नोडल अधिकारी द्वारा इस बात का ध्यान रखा जाये कि जो उचित दर दुकानें निलम्बन/निरस्तीकरण के फलस्वरूप किसी दूसरे उचित दर विक्रेता के यहां सम्बद्ध है उनका वितरण उसी ग्राम में जाकर किसी सार्वजनिक स्थल से सुनिश्चित कराया जाय, ताकि कार्डधारकों को खाद्यान्न प्राप्त करने में असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने बताया कि नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में प्रातः 07 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा तथा दिनांक 15 से 26 अप्रैल 2020 तक शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जायेगा, जिन कार्डधारकों को आधार प्रमाणीकरण से वितरण सुनिश्चित नही हो सका है उनको 26 अप्रैल 2020 को कार्डधारकों के आधार कार्ड की प्रति अथवा उनकी पहचान सम्बन्धी किसी दस्तावेज की प्रति प्राप्त कर प्राॅक्सी सुविधा के माध्यम से वितरण कराया जायेगा, किसी भी दशा में कोई लाभार्थी योजना का लाभ का प्राप्त करने से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों के क्रियाकलापों पर सतर्क दृष्टि रखने तथा उनके कार्यों की क्राॅस चेंकिग करते हुये पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है जो भ्रमणशील रहकर, वितरण सुनिश्चित करायेगें तथा कोई अनियमितता प्रकाश में आने पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी अथवा जिलाधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त आदेशों/निर्देेशों का कडाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाये।