सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस से जहां पूरी दिुनियां लड रही है, वहीं सामाजिक कार्रकर्ता अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे है। एसएन मिल्क प्रोडक्ट अजरोई रोड द्वारा गरीबों को खाद्यान वितरित कर लोगों को राहत पहुचाई।
सोमवार को तहसीलदार निधि भारद्वाज के साथ खाद्यान वितरित करने गये रवि कुमार ने बताया कि सरकार जहां पूरे देश की जनता का ध्यान रखते हुए जो फौरी कार्रवाई की है, उससे हमारे देश में कोरोना पीडित कुछ ही लोग है। विदेशों में मरने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। मारे प्रधानमंत्री जब देश के लिए इतना कुछ कर रहे हैं तो हमें समाज में रहते हुए अपने समाज में रह रहे मजदूर और मजलूमों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग इस स्थिति में हैं कि किसी के लिए कुछ कर सकते हैं तो उन्हें अवश्य करना चाहिए। अपने लिए तो सभी करते हैं मगर ऐसे वक्त में देश और समाज के काम आए तो कुछ और अच्छा संदेश दे सकते है। मिल्क प्रोडक्ट द्वारा लेागों का आटा दाल, चावल, तेल आदि खाद्यान सामिग्री बांटी गई। इस दौरान सुशील कुमार, एसके वर्मा, रतीराम, लोकेश गर्ग आदि मौजूद थे।