रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। अभी कानपुर नगर के सजेती क्षेत्र में नकली शराब पीने से हुई 2 मौतों व 8 गम्भीर रूप से बीमारों का उपचार प्रशासन करा ही रहा था कि इस घटना से चौकन्ना थाना रसूलाबाद पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम उसरिया में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली देसीशराब व अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण व केमिकल सहित भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब लगभग 12 पेटी बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक युवक को पकड़ लिया लेकिन प्रमुख अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने में सफल हो गया है फिर भी उसकी बोलेरो कार को पकड़ लिया गया है। क्षेत्र में नकली शराब की हो रही बिक्री से जनता में सनसनी फैल गयी है। जनता ने आबकारी निरीक्षक की कथित शिथिलता की जांच व शराब माफिया के मोबाइल की काल रिकार्ड की जांच कराने की मांग जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की है।
पता चला है कि नकली शराब पकड़ने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी राम शरण सिंह व कोतवाल तुलसी राम पांडेय नकली शराब बनाने वाला फरार आरोपी चर्चित शराब माफिया सतेंद्र यादव के पिता के नाम स्वय का भी अंग्रेजी शराब ठेका अंगदपुर में है शराब बरामद करने पहुंचे तो आबकारी निरीक्षक ने यह कहते हुए शराब बरामद कराने में असमर्थता व्यक्त कर दी कि जब तक ठेके का अनुज्ञापी मौके पर नही आएगा तब तक हम दुकान का ताला तोड़कर शराब नही चेक कर सकते जिससे मजबूरी में रसूलाबाद पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा हालांकि बाद में आबकारी निरीक्षक ने दुकान को सील कर दिया बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी राम शरन सिंह के निर्देशन में रसूलाबाद पुलिस ने 12/13 की रात ग्राम उसरिया में क्षेत्र के चर्चित नकली शराब माफिया टिल्लू यादव उर्फ सतेंद्र यादव के घर व खेत में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का कैमिकल व उपकरण व देशी व अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त कर सूचना जनपद के उच्चाधिकारियों सहित आबकारी विभाग को दी। पुलिस ने मौके से अनिल पाल को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन नकली शराब बना कर धनवान बना माफिया सतेंद्र यादव अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस ने माफिया की बुलेरो कार को भी पकड़ लिया।
सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने क्षेत्र के देशी व अंग्रेजी शराब ठेकों कानपुर नगर में भी यह नकली शराब की सप्लाई की बात स्वीकार की है।
सूत्रों का कहना है कि इसी बात पर शराब माफिया सतेंद्र यादव के पिता जुड़ावन सिंह का भी अंग्रेजी शराब ठेका अंगदपुर में होना पता चलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल अंगदपुर पहुंचे तो वहाँ मौजूद आबकारी निरीक्षक ने अपने विभाग के एक उच्चाधिकारी का हवाला देकर कहा कि बिना अनुज्ञापी की मौजूदगी के हम दुकान का ताला तोड़कर शराब नही चेक कर सकते तो मजबूर होकर क्षेत्राधिकारी व कोतवाल आपस लौट आये हालांकि आबकारी निरीक्षक ने दुकान को सील कर दिया है और अनुज्ञापी की तलाश शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि अभी हाल में कानपुर नगर में नकली शराब पीने से हुई मौतों में यहां पकड़ी गई नकली शराब की सप्लाई से सम्बन्ध तो नही है। इसकी गम्भीरता से जांच होना बहुत ही जरूरी है।
आबकारी निरीक्षक ने बताया कि बिना अनुज्ञापी की मौजूदगी के हम दुकान का ताला तोड़ कर शराब नही चेक सकते क्यो की कोर्ट में मुकदमा दौरान काफी कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Home » मुख्य समाचार » रसूलाबाद पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद कर एक को गिरफ्तार किया