प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रयागराज ओ0एन0 सिंह ने बताया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित महामारी COVID -19 के अन्तर्गत व्यवसायिक एवं अन्य सामान्य गतिविधियां प्रभावित होने के कारण भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सीधे डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि उनके बैंक खातों में अन्तरित की गयी है। बैंक की शाखाओं में जनता का दबाव घटाने के उद्देश्य से तथा अनावश्यक भीड़ इकट्ठा नहीं हो, इसके लिए बैंकों के Business Correspondent (व्यवसाय सहायक) को अधिक से अधिक सकिय किया जा रहा है, जिसके तहत बैंकों के कुल 935 बी0सी0 द्वारा दिनांक 15.04.2020 को 52651 ट्रांजेक्शन के माध्यम से रू० 10,61,17.000.00 धनराशि आहरित करके कैश के रूप में आमजन मानस को उपलब्ध कराया गया। 26 Business Correspondent द्वारा 10 ट्रांजेक्शन से कम किया गया तथा 150 Business Correspondent द्वारा 25 ट्रांजेक्शन से कम किया गया। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित क्षेत्रीय प्रबन्धकों एवं जिला समन्वयकों को निर्देशित किया गया है कि इन बी०सी० प्वाइन्टस पर विशेष ध्यान देते हए अधिकतम सक्रिय कराया गया। इसी प्रकार पोस्ट ऑफिस विभाग के कार्मिकों को प्रदत्त माइको ए0टी0एम0 का प्रयोग किया जा रहा है। जनपद में पोस्ट ऑफिस विभाग के 285 उप डाकघर पर नियुक्त पोस्टल विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा रू0 16,72,000.00 की धनराशि का आहरण करवाया गया है। इस सुविधा के अन्तर्गत लाभार्थी के बैंक खाते से आधार नम्बर लिंक होने पर किसी भी बैंक में खाता होने पर भी धनराशि आहरित की जा सकती है।
Home » मुख्य समाचार » डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभार्थियों की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में की गयी अन्तरित