Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छापेमारी टीम ने मैनपुरी भण्डारण पकड़ने के मामले में खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी कार्यवाही की

छापेमारी टीम ने मैनपुरी भण्डारण पकड़ने के मामले में खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी कार्यवाही की

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जनपद में जहां कोरोना महामारी के बचाव को लेकर जिला प्रशासन-शासन से आए निर्देशों का पालन कराने में जुटा हुआ है वही तंबाकू गुटखा कारोबार के मामले में शासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर भी जिला प्रशासन सरकारी निर्देशों का पालन की औपचारिकता बरत रहा है यही नहीं प्रदेश की ग्रेडिंग में जनपद नशीले पदार्थों के मामले में असंतोषजनक स्थिति में है। इसके बावजूद हाल ही में उप जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अकबरपुर रुचि बाजपेयी व स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा रूरा थाना क्षेत्र के भटौली गांव में छापेमारी कर लगभग 2 कुंतल तंबाकू युक्त मैनपुरी का भंडारा पकड़ा था इस मामले में जहां पुलिस को पकड़े गए भंडारण को सुपुर्द किया गया वहीं पुलिस पर रातों-रात खेल रचने का आरोप है।

https://www.youtube.com/watch?v=sZnHx1riC3I&feature=youtu.be

स्थानी जनों की माने तो साठगांठ कर मामले को औपचारिकता पूर्ण कर थाना रूरा स्थानीय के अभियोग अ0सं0 160/20 धारा 188 भा0द0वि0 व 3 महामारी अधि0 में अभियुक्त अश्वनी चन्द्र बाजपेयी के खिलाफ कार्यवाही कर इतिश्री कर दिया। जिम्मेदारो की ऐसी कार्यवाही से सवाल उठ खडे हुए है मनुष्य की सेहत पर सीधा दुष्प्रभाव डालने वाले पदार्थों की बिक्री पर व भारी भण्डारण पकडे जाने पर ऐसी कार्यवाही पर सवाल उठ रहे है। कोटपा एक्सरसाइज व अन्य मामले में भी मामले है। जबकि यह बडे अपराध की श्रेणी में आता है।

https://www.youtube.com/watch?v=CfhIFFUcXh8&feature=youtu.be