कानपुर, अर्पण कश्यप। जिलाधिकारी कानपुर नगर ड़ा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जनधन का लाभ लेने वाली जनता की सेवा में कैश वैन का लोर्कापण किया।
जनधन योजना के अंनर्गत मोदी सरकार ने हर लाभार्थी के खाते में 500 रूपये की आर्थिक मदद की घोषणा की थी। जो की लाॅक डाउन के समय में लोगों के काम आ रहा हैं।
वही उस पैसे को निकालने के लिये जनता को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। महिलायें सुबह तड़के बैंको में लाईन लगााने पहुंच जाती हैं। इन्ही सब समास्याओं को देखते हुये। जिलाधिकारी कानपुर नगर ने बैंक ऑफ बड़ौदा की कैश वैन को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। जिससे लोग अब अपने घर पर ही कैंश निकाल सकेंगे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुनील सिंह तथा लीड बैंक मैनेजर अजय कुमार वर्मा मौजुद रहे। श्री वर्मा ने बताया की वैन में सुरक्षा गार्ड़ सहित कैश स्टाफ मौजूद रहेगा। साथ ही जिलाधिकारी ने बताया की अन्य बैंकों में भी यह सुविधा जल्द ही प्रक्रिया में लायी जायेगी।