रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रसूलाबाद में एक समाजसेवी द्वारा कोरोना फाइटर्स को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए एक एक गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नगर के समाज सेवी मुबीन सिद्दीकी राजा ने कहा कि इस समय देश प्रदेश में जहां कोरोना वायरस महामारी अपने पैर पसार कर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है और ऐसे समय जब लॉक डाउन के कारण लोग अपने अपने घरों में बैठे हो इस विपरीत परिस्थितियों में चिलचिलाती धूप में अपनी जान जोखिम में डाल कर आपके जीवन रक्षा के लिए जो सेवा कर रहे वह पुलिस कर्मी, स्वास्थ कर्मी व पत्रकार भाई बधाई के पात्र है। यह देश व प्रदेश की जनता के असली रक्षक है। ऐसे लोगो का हम दिल से सम्मान करते है।आज बृहस्पतिवार नगर के एक समाज सेवी मुबीन सिद्दीकी राजा ने इन सभी लोगो का नगर चौराहे पर सभी को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए एक-एक गमछा व साथ ही कलम के सिपाहियों को अलग से पेन व डायरी भेंट कर उनका सार्वजनिक सम्मान किया। वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्ता ने कहा कि ऐसे समय मे कोई तो ऐसा युवक समाजसेवी सामने आया जिसने पुलिस, स्वास्थ व पत्रकारों के प्रति सहानुभूति प्रदर्शित की निश्चित ही यह समाजसेवी इस सम्मान करने के कारण बधाई का पात्र है।
समाज सेवी मुवीन सिद्दीकी राजा द्वारा कोतवाल तुलसीराम पांडेय, उपनिरिक्षक जय सिंह, राजीव कुमार सहित सिपाहियों अवनीश कुमार, अजय प्रताप, बिनोद कुमार व होमगार्ड व पीआरडी जवानों सहित एम्बुलेंस चालक डी के व पत्रकारो में मशरूफ नवाज, सुरेंद्र मिश्रा, आफताब वारिसी, अनुराग बाजपेयी, राज कुमार त्रिपाठी का सम्मान किया गया।
समाज सेवी मुवीन सिद्दीकी राजा द्वारा कोतवाल तुलसीराम पांडेय, उपनिरिक्षक जय सिंह, राजीव कुमार सहित सिपाहियों अवनीश कुमार, अजय प्रताप, बिनोद कुमार व होमगार्ड व पीआरडी जवानों सहित एम्बुलेंस चालक डी के व पत्रकारो में मशरूफ नवाज, सुरेंद्र मिश्रा, आफताब वारिसी, अनुराग बाजपेयी, राज कुमार त्रिपाठी का सम्मान किया गया।