कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन के दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के लाभार्थियों की इम्यूनिटि बनाये रखने की दृष्टि से ”सोशल डिस्टेन्सिंग“ का पालन करते हुए लाॅकडाउन के दौरान पोषाहार वितरण में पर्याप्त पारदर्शिता रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों को डोर-टू-डोर (घर-घर) जाकर टेक होम राशन वितरण करने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम हेतु ”सोशल डिस्टेन्सिंग“ का पालन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर पोषाहार वितरण करने के निर्देश दिये गये है। पोषाहार वितरण के समय सांसद, विधाय, सभासद, ग्राम प्रधान एवं अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी, साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रवार पोषाहार विरण हेतु रोस्टर निर्धारित करने के भी निर्देश दिये गये है। जिससे लाॅकडाउन के दौरान पोषाहार वितरण में पर्याप्त पारदर्शिता बनी रहे।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड अमरौधा में 215 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषाहार वितरण का रोस्टर दिनांक 29, 30 अप्रैल तथा 01 व 2 मई को किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड रसूलाबाद में 253 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 29, 30 अपै्रल व 1 व 2 मई, विकास खण्ड संदलपुर में 126 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 29, 30 अप्रैल व 1 मई को किया जायेगा। इसी प्रकार 29, 30 अप्रैल व 1 मई को विकास खण्ड डेरापुर में 145 आंगनबाड़ी केन्द्रों में, विकास खण्ड मैथा में 191 आंगनबाड़ी केन्द्रों में, विकास खण्ड सरवनखेड़ा में 175 आंगनबाड़ी केन्द्रों में, विकास खण्ड मलासा में 158 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे तथा शहर स्लम में 42 आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपरोक्त तिथि पर पोषाहार वितरण का कार्य किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रवार पोषाहार वितरण से सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी, क्षेत्रीय मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार घर-घर जाकर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से लाभार्थियों को अनुपूरक पोषाहार उपलब्ध कराते हुए पोषाहार वितरण कराना सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी।
Home » मुख्य समाचार » शासन के निर्देश के तहत पोषाहार वितरण का कार्य घर-घर जाकर किया जायेगा: राकेश यादव