Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधि विधान से पूजा अर्चना करके कारोना कहर के बचाव की विनती की गई

विधि विधान से पूजा अर्चना करके कारोना कहर के बचाव की विनती की गई

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना वायरस की दहशत का आतंक अब इस तरह खौफ बरपा रहा है कि लोग भगवान की शरण में जाने को मजबूर हो गए हैं। ताजा तश्वीर कानपुर के हरदेव नगर साईं मंदिर की है जिसमें अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मित्र मंडल कमेटी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए कारोना वायरस के कहर से आम जन के बचाव की विनती की गई। हवन कर रहे लोगो का कहना था कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार तो प्रयासरत है लेकिन इस खतरनाक वायरस से अगर कोई बचा सकता है तो सिर्फ भगवान क्योंकि भारत की धरती पर कभी भी कोई विपदा आयी है तो ईश्वर ने अपनी शक्ति से उसका खात्मा किया है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से हमे स्वयं को बचाना होगा। कार्यक्रम के मौके पर आर.बी. सिंह पाल, विजय त्रिपाठी, भोजेलाल, मोहित श्रीवास्तव, विनय राजा मिश्रा, बब्लू गुप्ता, सरवन व सियाराम सचान उपस्थित रहे।