Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आधार संशोधन के लिए लगाये गये कर्मचारी: डीडीएजी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आधार संशोधन के लिए लगाये गये कर्मचारी: डीडीएजी

मोबाइल पर प्राप्त होने वाले आधार की काॅपी के अनुरूप पोर्टल पर आधार का करेंगे शुद्धीकरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत मिसमैच, इनवैलिड आधार, पी0एफ0एम0एस0 एवं नये कृषकों के फीडिंग हेतु जनपद स्तर पर एवं विकास खण्ड स्तर पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है जो व्हाटसअप के माध्यम से प्राप्त होने वाले आधार के संशोधन का कार्य अपने विकास खण्ड अथवा घर से लाॅक डाउन की स्थिति में जैसी स्थिति हो कार्य किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कन्ट्रोल रूम एवं विकास भवन में लगे कर्मचारी पूर्व की भांति कार्य करते रहेंगे। ब्लाक सरवनखेड़ा में कर्मचारी बृजेन्द्र यादव टीएसी जिनका व्हाटसअप नं0 9792126533, कम्प्यूटर ऑपरेटर वर्षा सिंह व्हाटसअप नं0 9170239603 है। इसी प्रकार ब्लाक अकबरपुर हेतु राधारमण 9454903485, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदेश कटियार 8707824897, ब्लाक मैथा हेतु कर्मचारी बीरेन्द्र व्हाटसअप नं0 8574449075, कम्प्यूटर ऑपरेटर राजकमल व्हाटसअप नं0 6393036533, ब्लाक सन्दलपुर हेतु कर्मचारी नरेन्द्र पाल व्हाटसअप नं0 9627659683, कम्प्यूटर ऑपरेटर उपेन्द्र व्हाटसअप नं0 9335178981, ब्लाक अमरौधा हेतु कर्मचारी दौलत सिंह 9756183630, कम्प्यूटर ऑपरेटर अक्षत्र त्रिवेदी 8174917999, ब्लाक झींझक हेतु कर्मचारी बृजेन्द्र सिंह व्हाटसअप नं0 9559802938, कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुरूद्ध मिश्रा 8858692873, ब्लाक रसूलाबाद हेतु कर्मचारी राजनारायण 7408816444, कम्प्यूटर ऑपरेटर राममोहन 6387022931, ब्लाक राजपुर हेतु कर्मचारी प्रवीण सिंह 9761615135, कम्प्यूटर ऑपरेटर नीरज यादव 9140942463, ब्लाक मलासा हेतु कर्मचारी विजय सिंह  9792669236, कम्प्यूटर ऑपरेटर धर्मेन्द्र कुमार 9889053713, ब्लाक डेरापुर हेतु कर्मचारी  महेन्द्र सिंह 6307047438, कम्प्यूटर ऑपरेटर 8318266026 लगाया गया है।
उप कृषि निदेशक ने कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वह अपने मोबाइल पर प्राप्त होने वाले आधार की काॅपी के अनुरूप पोर्टल पर आधार का शुद्धीकरण करते हुए प्रतिदिन किये गये कार्य की सूचना उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा आधार की छायाप्रति एवं अन्य प्राप्त अभिलेख अपने पास सुरक्षित रखेंगे। पोर्टल पर प्रेषित प्रत्येक आधार के संशोधन की सूचना व्हाटसअप के माध्यम से आदित्य मिश्रा वरि0सहा0 को उपलब्ध करायेंगे तथा आदित्य मिश्रा प्रतिदिन की प्रगति की सूचना उप कृषि निदेशक कार्यालय भेजेगे।  अन्य समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी अपने से सम्बन्धित विकास खण्ड के कर्मचारी को सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे जिससे समस्याओं का त्वरित निदान हो सकें। जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय के अधीन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाता है जिसकी मेल आई0डी0 ककंहादचक120/हउंपसण्बवउ है। कन्ट्रोल रूम में मनीष शर्मा प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मो0 नम्बर 8840313175 एवं प्रवीर सिंह प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मो0 नम्बर 9557307411 कृषकों की पी0एम0 किसान से सम्बन्धित समस्याओं को निस्तारण करेंगे। पी0एम0 किसान से सम्बन्धित समस्त अभिलेख अपने पास सुरक्षित रखेंगे।