Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन शिक्षण कार्य में सहयोग करने हेतु शिक्षकों से बीएसए ने की अपील

ऑनलाइन शिक्षण कार्य में सहयोग करने हेतु शिक्षकों से बीएसए ने की अपील

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने सभी शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों से अपील की है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों की जिज्ञासाएँ और रचनात्मकता घरों की चारदीवारी तक सीमित रह गई हैं। संसाधनों की सीमित उपलब्धता ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की समस्या को और अधिक गंभीर बना दिया है। इस कठिन समय में बच्चों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने तथा बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित न होने पाये इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से ‘ऑनलाइन शिक्षण एक अभियान’ के रूप में अपनाकर एवं इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। लॉकडाउन की अवधि में सभी शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र अपने फोन को ऑन रखें। विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर एक्टिव रहें तथा जनपद स्तर से प्रदत्त निर्देशों का अनुपालन करते रहें। समस्त शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने विद्यालय के अभिभावकों के मोबाइल नंबर एकत्रित कर विद्यालय के छात्रों को व्हाट्सएप, फोन कॉल, दीक्षा, ई-पाठशाला एप व यूट्यूब चैनल आदि के माध्यम से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षण प्रदान करें। ऐसे अभिभावक जिनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं है उनको फोन काल अथवा टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से संपर्क कर शिक्षण कार्य में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करें तथा टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से शिक्षण कार्य कराएं। छात्रों को रेडियो स्टेशन से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मीना की दुनिया’ एवं ‘फुल ऑन मिक्की’ तथा ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ कार्यक्रम के एपिसोड सुनने हेतु प्रेरित करें। बच्चों के पठन-पाठन/शैक्षिक गतिविधियों को पूर्ण मनोयोग से करते हुए इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे अपने देश, प्रदेश, जनपद को अपना अमूल्य एवं अतुलनीय योगदान देते हुए जनपद की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहयोग प्रदान करें।