शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मंगलवार शाम शिवली कोतवाली पुलिस पर हुआ हमला जिसमे एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल सिपाही को सीएचसी शिवली ले जाया गया जहां उसका उपचार कराया गया। शिवली कोतवाली के उपनिरीक्षक राम अवतार ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह मंगलवार की देर शाम उपनिरीक्षक चरण सिंह, मानसिंह, शशिकांत सिंह एवं सिपाही बंटी कुमार तथा अभिषेक कुमार के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रखने तथा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लाॅक डाउन का पालन करवाने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि केशरी नेवादा गांव स्थित कंजर डेरा में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही वह लोग मौके पर पहुंच गए और जुआ खेल रहे पांच जुआरियों छोटू पुत्र विशाल, सूरज पुत्र रामू निवासी केसरी नेवादा, सर्वेश पाल पुत्र शिवराम पाल निवासी नवल नेवादा, मनोज पुत्र महावीर, अशोक कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी गण ततारपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर को गिरफ्तार कर थाने ले जा रहे थे। तभी केशरी नेवादा विशाल की अगुवाई में लाठी डंडों से लैस ग्रामीणों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर कर हमलावर हो गए। मारपीट के दौरान दीपू ने सिपाही अभिषेक कुमार के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों द्वारा पुलिस पार्टी को घेर लिए जाने की सूचना मिलते ही शिवली कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लाठियां पटक कर उपद्रव कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ा। पुलिस ने मौके से विशाल, केतन, गुड्डू, मुन्नीलाल, रमा, अनीश, रोहित, आकाश, अर्जुन, बॉर्बी, सूरज, अरुण, दीपू तथा काजल पुत्री रमा एवं लक्ष्मी पत्नी गुल्लन को गिरफ्तार कर लिया। शिवली कोतवाल बीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस मुजहमत सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं जान से मार देने की धमकी देने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दो महिलाओं समेत सोलह लोगों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर 188 269 147 149 307 332 353 323 504 506 7 एवं 3 आदि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वही पुलिस द्वारा जुए के फड़ से पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके छोटू, सूरज, सर्वेश पाल, मनोज, अशोक कुमार को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने की धारा 13 जी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।