प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज आशीष कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न गोशालाओं एवं गो-संरक्षण केन्द्रों पर संरक्षित निराश्रित गोवंश हेतु चारे एवं भूसे की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी विकास खण्डों में फाडर बैंक (भूसा भण्ड़ारण) केन्द्र की स्थापना करायी जा रही है, जिससे वर्ष भर निराश्रित गोवंश हेतु चारे/भूसे की कमी न हों। इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी छोटे/बड़े कृषकों, पशु प्रेमियों से अनुरोध है कि निराश्रित गोवंश के भरण-पोषण हेतु स्वेच्छा से चारे/भूसे का दान करें साथ ही ग्राम प्रधानों से भी अपील है कि अपने स्तर से कृषकों को जागरूक करते हुए भूसे को बरबाद होने से बचाने तथा अधिक से अधिक मात्रा में भूसे को फाड़र बैंक में भण्डारण कराने हेतु प्रोत्साहित करें।
Home » मुख्य समाचार » पशु प्रेमी निराश्रित गोवंश हेतु स्वेच्छा से चारे/भूसे का करें दान-मुख्य विकास अधिकारी