कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज तहसील अकबरपुर में सदर एसडीएम आनंद कुमार सिंह के संरक्षण में इंडिया फाइटर कोरोना जागरूकता समिति के गठन का शुभारंभ किया गया। एसडीएम आनंद कुमार सिंह ने समिति के गठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं विश्व रिकार्ड विजेता रजत गुप्ता को दी, इंडिया फाइटर कोरोना जागरूकता समिति दो महत्वपूर्ण ग्रुप में गठन करना प्रस्तावित हैं जिसमें पहला ग्रुप कानपुर देहात इंडिया फाइटर कोरोना जागरूकता समिति है। जिसमें कानपुर देहात के सभी महिला और पुरुष सदस्य शामिल होंगे जबकि दूसरा ग्रुप राष्ट्रीय इंडिया फाइटर कोरोना जागरूकता समिति है। जिसमें कानपुर देहात के अतिरिक्त अन्य सभी जिलों के महिला और पुरुष सदस्य शामिल होंगे। इस समिति का मुख्य उद्देश्य अपने अपने घरों में रहकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर कोरोना को हराने और प्यारे भारत को जीतने में महत्वपूर्ण योगदान देना है।
शामिल सभी इंडिया फाइटर कोरोना जागरूकता समिति के सदस्यों को उनके कोरोना जागरूकता के कार्यो के आधार पर इंडिया फाइटर प्रमाण-पत्र और विशेष सम्मान देना भी प्रस्तावित हैं।
इंडिया फाइटर कोरोना जागरूकता समिति के शुभारंभ में आज इंडिया फाइटरो ने शपथ ली जिसमें शिवम दुबे पुत्र कमलेश कुमार, रोहन द्विवेदी पुत्र पदम कांत द्विवेदी, शिवम दुबे पुत्र प्रदीप कुमार दुबे, राहुल गुप्ता पुत्र स्व अशोक गुप्ता और बृजेश कौशल पुत्र उमेश चन्द्र कौशल आदि ने कोरोना जागरूकता शपथ ग्रहण की और एसडीएम आनंद कुमार सिंह और रजत गुप्ता को यह वचन दिया कि कोरोना जागरूकता में अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना को हराने और प्यारे भारत को जीतने में महत्वपूर्ण योगदान देगे। एसडीएम आनंद कुमार सिंह ने देशवासियों, खास कर क्षेत्रवासियो से इस नेक काम के लिए विशेष सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर एसडीएम आनंद कुमार सिंह, अकबरपुर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, अकबरपुर नायब तहसीलदार संजय कुमार सिंह, नेशनल यूथ अवार्डीस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के रजत गुप्ता के अतिरिक्त कानपुर देहात के कोरोना फाइटर मौजूद रहे।