Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रवासी मजदूरों/यात्रियों की डाटा प्रतिदिन अपडेट होना चाहिए- जिलाधिकारी

प्रवासी मजदूरों/यात्रियों की डाटा प्रतिदिन अपडेट होना चाहिए- जिलाधिकारी

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लेकर जो भी बसें रवाना की जा रही हैं उसमें जाने वाले यात्रियों की डाटा प्रतिदिन अपडेट होना चाहिए। डाटा मिसमैच नहीं होना चाहिए। यहां से जितने यात्री भेजे जा रहे हैं वहां पर भी वही संख्या मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाहर से ट्रेनों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को तत्काल भोजन पानी उपलब्ध कराएं जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना बेहद जरूरी है तथा साफ-सफाई का समुचित ख्याल रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी लोगों को घर भेजा जा चुका है उनकी पूरी लिस्ट प्रशासन को उपलब्ध करा दें साथ ही उनके घरों पर क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं का समुचित ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आज से हमारी आपकी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता होती रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर ही आप लोगों को बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे हमारी कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी एवं कोरोना महामारी से लड़ने में सहायता मिलेगी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।