Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अफ्रीका के युगांडा में 80 लोग संक्रमित, 52 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे

अफ्रीका के युगांडा में 80 लोग संक्रमित, 52 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। यशोदा नगर निवासी विजय तिवारी वर्तमान समय में ईस्ट अफ्रीका के युगांडा में रहते है। जहां पर वो राजधानी कंपाला में स्थित टेम्बो स्टील लिमिटेड कंपनी में सीनियर सेल्स ऑफिसर है। उन्होंने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी में घर गया था जहाँ पर पत्नी अनामिका और बच्चे अभिनव के साथ कुछ दिन बिताने के बाद वापस युगांडा आ गए। इसके बाद हालात बिगड़ गए, युगांडा में भी 31 मार्च से लॉकडाउन हो गया। यहां पर लोग लॉकडाउन का लगातार पालन कर रहे है। जिससे यहां पर ज्यादा केस सामने नही आये है विजय तिवारी ने कहा मैं भारतवासियों को ये संदेश देना चाहता हूं कि इस वैश्विक कोविड-19 जैसी महामारी के समय अपने देश से दूर हूं और लगातार अपने गांव और देश के लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं कि भगवान सभी की रक्षा करें और इस भयावह महामारी को खत्म करें। यहां युगांडा में सरकार ने बहुत अच्छे कदम उठाएं और जनता ने भी लॉकडाउन का पालन बहुत ही बेहतर तरीके से किया है। इसलिए यहां अभी तक 80 लोग संक्रमित हुए है जिसमें 52 लोग स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। आप सभी से निवेदन है कि कृपया लॉक डाउन का पालन करे और घर में रहे अनावश्यक घर से बाहर न निकले सभी देशवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की पिता व भाई को पैसे भेज गरीबों में बंटवा रहे भोजन। विजय ने बताया कि कानपुर में रोज घरवालों से फोन पर बात होती है जिससे कोरोना के मरीज और लॉकडाउन की जानकारी भी मिल जाती है पिता और भाई को 90 हजार रुपये भेजे है। जिससे वो जरूरत मंद लोगों को भोजन पहुंचा रहे है आगे भी पैसे भेजता रहूंगा जिससे जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचता रहे।