बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को अलग रखने की हो व्यवस्था, लापरवाही नहीं की जायेगी क्षम्य: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मलासा के अन्तर्गत ग्राम नेरा कृपालपुर में विगत दिवस निकले एक कोरोना वायरस पाॅजिटिव केस के अन्तर्गत गांव की सील किये गये सीमा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित एसडीएम, बीडीओ, एमओआईसी, क्षेत्राधिकारी आदि से क्षेत्र का के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि गांव के जितने भी लोग पाॅजिटिव केस के सम्पर्क में आये हुए है। उनकी प्रापर जांच करायी जाये तथा उन्हें अलग क्वारंटाइन में रखा जाये। उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा गांव को सैनेटाइज करते रहे तथा जो सब्जी आदि बाहर से गांव में वाहन द्वारा भेजी जाती है। तथा वाहन वापस आने पर पूरी तरह से सैनेटाइज करने का कार्य किया जाये। बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को घर पर न रखे जाये तथा उन्हें अलग बाहर रखा जाये व उनकी प्रापर जांच होनी चाहिए। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि गांव में अपना मोबाइन नम्बर प्रसारित करा दे जिससे कि किसी चीज की आवश्यकता हो तो उसे वह अवगत करा सके। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करा दे कि जो प्रवासी मजदूर आ रहे है वह स्वयं ही प्रशासन को सूचना देंगे तथा बाहर रहेगे तथा गांव वाले भी सूचना देगे तथा उनकी प्रापर जांच की जाये तथा उन्हें क्वारंटान में रखा जाये व क्वारंटान के वक्त जिन लोगों की जांच रिपोर्ट गयी है तथा रिपोर्ट आने के बाद ही उनको छोडा जाये, लेकिन उसने समय पूरा कर लिया हो। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे सभी लोगों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करे तथा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही मिली चाहिए। इस मौके पर एसडीएम भोगनीपुर राजीव राजव, तहसीलदार, बीडीओ मलासा, एमओआईसी मलासा आदि उपस्थित रहे।