Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने समस्त अधिकारियों को ”आयुष कवच ऐप” डाउनलोड कराने के निर्देश दिये

डीएम ने समस्त अधिकारियों को ”आयुष कवच ऐप” डाउनलोड कराने के निर्देश दिये

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष, समस्त उपजिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के आदेशों के क्रम में निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आयुष विभाग द्वारा तैयार किए गए ”आयुष कवच एप” का शुभारंभ किया गया है। यह एप लोगों को कोरोना वायरस के उपचार एवं इसके संक्रमण से बचाव में तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को मुख्य सचिव द्वारा दिए निर्देशों के क्रम में अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, शिक्षकों तथा विभिन्न विभागों से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं व्यक्तियों एवं जनसामान्य को इस ”आयुष कवच ऐप” के संबंध में जानकारी देते हुए इसे मोबाइल फोन पर डाउनलोड कराने तथा इसके उपयोग करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।