Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चौथे चरण में हॉटस्पॉट तक सीमित किया जा सकता है लॉकडाउन

चौथे चरण में हॉटस्पॉट तक सीमित किया जा सकता है लॉकडाउन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लॉकडाउन का चौथा चरण महज हॉटस्पॉट इलाकों तक ही सीमित किया जा सकता है। तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा है।
इस रणनीति पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ चर्चा की गई है। सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर मंत्रियों ने लॉकडाउन को पूरे जिले में लागू करने के बजाय हॉटस्पॉट के तौर पर चिह्नित इलाकों तक सीमित करने पर सहमति जताई। हालांकि संक्रमण कई हिस्सों में होने पर पूरे जिले में लॉकडाउन लागू होगा। दूसरे राज्यों से अपने घर लौटे श्रमिकों को तत्काल रोजगार देने के लिए मनरेगा व सड़क प्रोजेक्ट आदि में तेजी लाने पर भी फैसला लिया गया है। सरकार धीरे-धीरे देश में उत्पादन इकाइयों को शुरू करने की योजना बना रही है ताकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।