लाॅकडाउन का कडाई के साथ हो पालन, आदेश के तहत ही खोली जाये दुकाने, लापरवाही करने पर की जाये कार्यवाही: डीएम
सभी एसडीएम रेड जोन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन हेतु अलग रखने की करे व्यवस्था: डीएम
गेंहू खरीद में लाये प्रगति, राशन वितरण में किसी भी प्रकार की न हो लापरवाही, हर पात्र लाभार्थी को मिलना चाहिए राशन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड- 19 कोरोना वायरस महामारी के चलते जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सीएमओ द्वारा बताया गया कि जनपद में अभी तक 973 सैंपल भेजे गए हैं जिसमें 895 का निगेटिव रिजल्ट आया है, बचे हुए लोगों की रिपोर्ट शीघ्र ही आ जायेगा। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, दवा आदि समस्त सामग्री उपलब्ध रहे किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, तथा ड्यूटी पर लगे हुए कर्मचारी, डाक्टरों आदि को भी मास्क, ग्लब्स, सैनेटाइजर आदि उपलब्ध कराते रहे।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उनकी प्रॉपर जांच होनी चाहिए तथा जो लोग गांवों में बिना बताए पहुंच रहे हैं उन पर निगरानी रखी जाये तथा रेड जोन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन हेतु अलग रखा जाए, एक दूसरे से न मिलने पाये तथा आने वाले प्रवासी मजदूरों की फीडिंग का कार्य सही प्रकार से किया जाए कोई छूटना नही चाहिए तथा किसी प्रकार की कोई दिक्कत न रहेे। उन्होंने सीएमएस जिला अस्पताल से कहा कि कोरोना के लक्षण वाले लोगों को बर्न यूनिट में रखा जाएगा तथा भर जाने के बाद ट्रामा सेंटर व अन्य प्रभात आदि में रखने की व्यवस्था की जाए इसमें सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने सीएमओ से कहा कि जो केंद्रीय विद्यालय में ढाई सौ बेड का अस्पताल कोरोना वायरस से सम्बन्धित बनाया गया है इस हेतु बेड, गद्दा आदि सभी व्यवस्था कर ले तथा डाक्टरों, सफाई कर्मचारियों आदि स्टाप लगाने की भी व्यवस्था शीघ्र ही पूर्ण करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग क्वारंटाइन सेन्टर में रुके हैं तथा उनकोे छोडे जाने से पहले उनकी रिपोर्ट पूरी तरह से चेक कर ले तथा छोड़े जाने पर उनको राशन किट भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने संचालित कम्युनिटि किचन की समीक्षा करते हुए कहा कि जितना भी किचन में खर्च हो रहा है उसका पूरा लेखा जोखा होना चाहिए तथा मीनू के तहत ही भोजन बनाया जाये तथा खाना बनाने व पैकिंग करने वालों का बीच-बीच में स्वास्थ परीक्षण भी किया जाये तथा खाना प्लास्टिक के पैकेट में न किया जाये तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने लाॅक डाउन के तहत दुकाने खोलने के आदेश की जानकारी ली। जिस पर सभी एसडीएम ने बताया कि दिये गये आदेश के तहत ही दुकानदारों द्वारा दुकान खोली जा रही है तथा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक किराना, फल, सब्जी, दूध आदि व इसके बाद 1 बजे से 7 बजे तक दिये गये आदेश के तहत दुकाने खोली जा रही है तथा पूरी तरह से सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा रहा है तथा लोगों को मास्क पहनकर ही दुकानों में खरीददारी करने व दुकानदार भी मास्क व ग्लब्स पहनकर दुकानदारी करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कडाई के साथ दिये गये आदेश के तहत ही दुकाने खोली जाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। वहीं गेंहू खरीद की जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद मे गेहू खरीद का लक्ष्य 60 हजार मैट्रिक टन है जिसके सापेक्ष 10 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीद हुई है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि गेंहू खरीद की प्रगति को बढ़ाये। वही राशन वितरण में डीएसओ द्वारा बताया गया कि 15 मई से राशन वितरण शुरू कर दिया जायेगा तथा राशन वितरण के साथ अब 1 किलो चना भी लोगों को दिया जाएगा। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों को राशन मिलना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नही आये तथा जिसकी ड्यूटी लगायी गयी है वह प्रापर तरीके से राशन वितरण के समय रहेंगे और सभी एसडीएम आदि अधिकारीगण भी भ्रमण के दौरान देखते भी रहे। वहीं मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर द्वारा बताया गया कि 10 ब्लॉक के अंतर्गत 640 ग्राम पंचायतों हेतु 640 निगरानी समितियां बनाई गई जिसमें लेखपाल, ग्राम सचिव, प्रधान आदि को जोड़ा गया है इन निगरानी समिति द्वारा जो प्रवासी मजदूरों बाहर से आ रहे हैं उन पर नजर रखेंगे तथा जो लोग गांवों में होम क्वारंटाइन में है उन पर नजर रखेंगे तथा बाहर से आने वालों की सूची भी बनायेगे तथा जानकारी भी देगे। जिस पर जिलाधिकारी ने निगरानी समितियों को निर्देशित किया है कि पूरी तरह से नजर रखेगे। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व ईओं को निर्देशित किया कि गौ संरक्षण हेतु प्रर्याप्त मात्रा में भूसा रख ले तथा आने वाले समय में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, सभी एसडीएम, ईओ, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, डीआईओएस, डीएसओ, डीसी मनरेगा, सीटीओ, बीएसए आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।