Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवक कर रहे है गौशाला में भूसा दान

समाजसेवक कर रहे है गौशाला में भूसा दान

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जिला प्रशासन के निर्देश पर समाजसेवक कर रहे है गौशाला में भूसा दान। गौशाला में भूसा की किल्लत खत्म करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा भूसा गौशाला में दान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वही मैथा तहसील के रैपालपुर मैथा गौशाला स्थित एक सैकड़ा गौ माता की सेवा सुरक्षा हेतु एक ट्राली भूसा का योगदान ग्राम पंचायत लालपुर शिवराजपुर की जनता द्वारा तथा एक ट्रॉली भटुआमऊ निवासी शशिभूषण सिंह चंदेल के द्वारा योगदान गौ माता के लिए दान किया गया। समाज सेवक ईशु सिंह चंदेल ने बताया कि गौ सेवा मानव का परम धर्म है गौ सेवा में सभी नागरिकों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे गौ की देखभाल कर उन्हें प्रयाप्त भोजन उपलब्ध कराया जा सके जिससे किसी भी परिस्थिति में गौ माता की मौत का कारण न बन सके। शशि भूषण ने बताया कि गाय हमारी माता है उनकी सेवा और सुरक्षा हम लोगों का दायित्व है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद इशू सिंह चंदेल, सुरेंद्र सिंह चंदेल प्रधान पति लालपुर शिवराजपुर की मौजूदगी में ग्राम प्रधान रैपालपुर की देखरेख में किया है।