Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना ! बच्चों, युवाओं और महिलाओं को बना रहा मानसिक रोगी -ज्योति बाबा

कोरोना ! बच्चों, युवाओं और महिलाओं को बना रहा मानसिक रोगी -ज्योति बाबा

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी लॉकडाउन के कारण बच्चों, किशोरों और खासतौर से गर्भवती महिलाओं को मानसिक रोगी बना रहा है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में स्वच्छ क्रांति अभियान संस्था के सहयोग से आयोजित ऑनलाइन “स्वास्थ्य सभा” में कोरोना मिटाओ- नशा हटाओ अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही। ज्योति बाबा ने आगे कहा कि लॉक डाउन के चलते बच्चों और युवाओं में मनचाही जगहों पर आवाजाही पर पाबंदी, पारिवारिक व सामाजिक मेलजोल कम होना, भविष्य, एजुकेशन की चिंता इत्यादि से तनाव, अवसाद भावनात्मक अस्थिरता, घबराहट, गुस्सा व नींद ना आना जैसे रोगों के चलते मानसिक आघात हो रहा है। लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया में 50 फ़ीसदी से ज्यादा मानसिक रोगी बढ़ गए हैं जिसमें 70% महिलाएं और 34 फ़ीसदी पुरुष अकेले भारत में रोगी बन गए हैं। ज्योति बाबा ने कहा कि एक ओर भय और भूख है तो दूसरी ओर कोविड-19 का खौफ, परिणाम स्वरूप लोगों की जिंदगी दोनों तरफ से मरने के लिए विवश है।इस्माइल ऑफ टुमारो संस्था के डॉ मनीष विश्नोई ने कहा कि एकाकीपन के कारण तनाव, कुंठा, अवसाद के चलते तंबाकू, पान मसाला व शराब की लत बढ़ रही है जो उसके इम्यून सिस्टम को ध्वस्त कर गंभीर रोगी बना रही है। डॉ शरद बाजपेई ने कहा कि इस कोरोना महामारी काल में शरीर, मन व आत्मा के स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या को भारतीय संस्कृत के अनुरूप ढालना होगा। प्रेम नगर कमेटी लखनऊ से गीता व संविधान रक्षक दल के राजेंद्र कश्यप ने कहा परिवार में चाहे एक टाइम भोजन करें। लेकिन नशा शराब से दूर रहें, यही एकमात्र परिवार को खुशहाल बनाने के साथ कोरोना मुक्त रहने का मंत्र है। अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने लॉकडाउन में सभी भारतीयों से तनाव, अवसाद, चिड़चिड़ापन से बचने के लिए कहा कि पद्मासन, वज्रासन तथा ध्यान के साथ अपनी प्रकृति के अनुरूप ताजी सब्जी व फलों का सेवन करें। अन्य प्रमुख स्वास्थ्य सैनिक सर्वश्री  कृष्ण मोहन गिरी, बदन सिंह, केडी यादव, प्रेम नगर कमेटी लखनऊ, राष्ट्रीय कवि सुरेश गुप्त राजहंस, शांतनु घोष, दीप कुमार मिश्रा, सीए राकेश चौरसिया, अमित गुप्ता, महंत राम अवतार दास इत्यादि थे।