Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिलचिलाती धूप, भूख, प्यास, प्रकति की मार झेल रहे प्रवासियों की मदद को आगे आये लोग

चिलचिलाती धूप, भूख, प्यास, प्रकति की मार झेल रहे प्रवासियों की मदद को आगे आये लोग

औरैया हादसे से सबक ले रहे प्रशासन ने प्रवासियों की बढ़ाई मुश्किले सीमा की सील
12 घंटे से भी ज्यादा समय तक लगा जाम
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। औरैया हादसे को देखते हुये कानपुर प्रशासन ने ट्रकों व अन्य माल वाहक वाहनों से जाने वाले प्रवासियों की सुरक्षा हेतु उन्हें कानपुर की सीमा जाजमऊ गंगापुल पर उतार कर बसों द्वारा उनके घर भेजने का कार्य कर रही हैं। जिसके चलते जाजमऊ पुल से भौती बाईपास तक सैकड़ों वाहनों की कतार लग गयी। सूबह की स्थिती ये रही की चिलचिलाती धूप की वजह से लोग बिलखने लगे वही कुछ प्रवासी ऐसे भी थे जिन्होने सैकड़ों किलोमीटर दूरी तय करने की ठानी व साईकिल व रिक्शा ही चला कर घर को रवाना हो लिये।
प्रवासी मो. संजूर, रविन्द्र, मुन्ना, कन्हैया, इकरामूल ये सभी प्रवासी हैं। दिल्ली में किसी निर्माण कम्पनी में काम करते थे जानकारी करने पर इन लोगों ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से नौकरी गई, घर गया, रोजी रोटी गई, भूखे मरने की नौबत आ गई थी। एक हफ्ते पहले घर आने के लिये हम पाॅच लोगों ने मिलकर 2 रिक्शे खरीदे व इसी से अब दिल्ली से बिहार के कटिहार गांव के लिये निकल पड़े है। रास्ते में स्वयं सेवियों द्वारा जो भी खाने को मिल जाता उसे लेकर आगे बढ़ते जा रहे है।
वही चिलचिलाती धूप से बचने के लिये एक महिला अपने बच्चो को आँचल में छुपाये ट्रक के नीचे बैठकर अपनी व अपनी किस्मत को दोष देती नजर आ रही बात करने पर महिला ने अपना नाम कविता बताया जो कि दिल्ली से प्रयागराज के कटौली गाॅव जा रही थी सीमा सील होने के कारण अपने पति शिवचन्द्र बेटी अरूषि (5) व श्रष्टि (2) के साथ धूप से बचने के लिये ट्रक की ओट लेकर छांव में बैठ गई।

https://www.youtube.com/watch?v=y3Berliv_9I&feature=youtu.be

अपने अपने तरीके से लोगों ने की मदद

हाईवे पर जाम की जानकारी मिलते ही तमाम स्वयंसेवी लोग सेवा करने को आतुर अपने-अपने तरीके से सेवा करने में जुट गये बर्रा-8 निवासी बाडी मेकर का काम करने वाले लाखन सिंह ने तो अपनी कम्पनी में लगे सबमर्सिबल पम्प को ही हाईवे पर खोल दिया। जिससे सैकड़ो लोगों ने अपनी प्यास बुझाई। वही लंच पैकेट बाॅट कर लोगों की भूख मिटाई।