शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील के शिवली कस्बे में बने क्वारंटाइन सेंटर में नोडल अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान दिए दिशा निर्देश। नोडल अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने एसडीएम मैथा राम शिरोमणि, अधिशासी अधिकारी शिवली एम लाल गौतम के साथ सबसे पहले नगर पंचायत गेस्ट हाउस में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक रसोई की साफ सफाई व्यवस्था एवं भोजन बनाने की व्यवस्था के साथ-साथ भंडार ग्रह को देखा। उन्होंने सामुदायिक रसोई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सामुदायिक रसोई का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी ने कस्बे में स्थित बी एल पैलेस गेस्ट हाउस तथा विदेह मैरिज हाल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों का भी निरीक्षण किया।
वहां उन्होंने भोजन शौचालय साफ सफाई व्यवस्था आदि के बारे में एसडीएम मैथा से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा जो प्रवासी गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे प्रदेशों से रेड जोन के हॉटस्पॉट से आए हैं उन लोगों में कोरोना के लक्षण मिले या न मिले उन्हें 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखा जाए। जांच में सैंपल में सब कुछ ठीक पाए जाने पर घर वापस भेज दिया जाएगा। इस दौरान नोडल अधिकारी ने प्रवासी लोगों से कहा कि अपने परिवार एवं गांव के लोगों की सलामती के लिए अपनी जांच अवश्य कराएं ताकि गांव जाने पर कोरोना से संबंधित इसी प्रकार का खतरा न रहे तथा प्रशासन का सहयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस दौरान बीएल पैलेस गेस्ट हाउस में तीन संदिग्ध मिलने पर उनको जिला अस्पताल भेज दिया गया है। एसडीएम मैथा राम शिरोमणि जानकारी देते हुए बताया कि बीती 11 मई को 65 लोग अहमदाबाद से आए थे जिनको यहां पर क्वॉरेंटाइन किया गया है उन्हीं में से 3 दिन पूर्व सत्येंद्र पांडे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसको उपचार के लिए भेज दिया गया था। उन्हीं प्रवासी मजदूरों में से प्रदीप कुमार पुत्र पूरन सिंह, सीमा पत्नी प्रदीप कुमार, मिश्री पुत्री प्रदीप कुमार निवासी अपोना थाना रूरा तहसील रसूलाबाद को भी संदिग्ध पाए जाने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।