जनपदवासी मास्क जरूर लगाये तथा घरों से अनावश्यक न निकले, लाॅक डाउन का करें पालन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस लाकडाउन के चलते जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील अकबरपुर क्षेत्र के अकबरपुर ओवर ब्रिज, बारा, नबीपुर आदि विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस बल एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे लगे पुलिस के कर्मचारियों से कहा कि लाक डाउन का कडाई के साथ पालन कराया जाये तथा लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी कराये।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासी श्रमिक पैदल, ट्रक, बसों, ट्रौला आदि असुरक्षित वाहनों से जनपद की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके बचाव हेतु ने निर्देश दिये किये हैं कि किसी भी दशा में प्रवासी श्रमिक पैदल या असुरक्षित वाहनों से यात्रा न करें। प्रवासी श्रमिकों को ठहराने के लिये अस्थायी शैल्टर होम्स बनाये गये हैं। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि वह लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराएं और जो लोग इसका उल्लंघन करते पाए जाएं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को घरों में ही रहने को कहे तथा जो लोग बाहर जनपदों से आ रहे है उनकी जांच करायी जाये तथा उसकी सूचना कन्ट्रोल रूम में दे। उन्होंने ईओ को निर्देश दिये कि सैनेटाइजेशन व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई का कार्य कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये फेस मास्क जरूर पहनें, हैण्डवाश, सैनेटाइजर का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंस बनाये रखें। लाॅकडाउन के नियमों का पूर्णतः पालन करें।