कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधीन कार्यरत राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र रनियां, कानपुर देहात द्वारा लॉकडाउन के चलते किसानों को उचित मूल्य न मिल पाने के कारण अब नव युवक/युवतियों को आनलाइन या फोन के माध्यम से घर बैठे निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त प्रारम्भ है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रभारी राजकीय फल संक्षरण केन्द्र नरेश कुमार सचान ने बताया कि वर्तमान समय में आम से बनने वाले खाद्य पदार्थ जैसे अचार, चटनी, गर्वत, स्क्वैभ तथा टमाटर से निर्मित पदार्थ सांस, प्यूरी, चटनी, आदि विभिन्न फल/सब्जियों से खाद्य पदार्थो का प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते है। उन्होंने बताया कि घर बैठे प्रशिक्षण लेने हेतु मोबाइल नम्बर 9919555515 पर कार्यालय अवधि में जानकारी ले सकते है।
Home » मुख्य समाचार » खाद्य पदार्थो का घर बैठे फोन के माध्यम से प्राप्त करे प्रशिक्षण: नरेश कुमार सचान