Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में लाभान्वित हेतु करें आवेदन: चन्द्र भान सिंह

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में लाभान्वित हेतु करें आवेदन: चन्द्र भान सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु ’’विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ लागू की गयी है। योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगर जैसे कुम्हार, राजमिस्त्री, बढ़ई, नाई, लोहार, दर्जी, हलवाई एवं मोची के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चन्द्र भान सिंह ने बताया कि इस योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगरों को कौशल वृद्धि हेतु उन्हें उ0प्र0 कौशल मिशन के आर0पी0एल0 से जहां सम्भव हो सकेगा जोड़ा जायेगा तथा ऑन जाॅब ट्रेनिंग हेतु मास्टर क्राफ्ट्समैन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा साथ ही उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट्स भी प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय होगा।उक्त योजनान्तर्गत पात्र आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा शैक्षणिक योग्यता की कोई अर्हता नहीं है। इच्छुक आवेदक दिनांक 15 जून 2020 तक आनलाईन कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद आवेदन कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। अधीक जानकारी के लिये कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कानपुर देहात में किसी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।