मदर डेयरी विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में दुग्ध उत्पादकों से प्रतिदिन औसतन 2.55 लाख लीटर दूध खरीद रही है
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोविड -19 महामारी से जूझने के बीच लॉकडाउन के तहत देश में भोजन और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी जरूरी चीजों की उपलब्धता बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है। प्रतिबंधो के बीच एक ओर जहां उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक चीजों की आपूर्ति बनी रहना जरुरी है तो वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए उनके उत्पाद बाजार तक पहुंचे सके इसके लिए आपूर्ति श्रृंखला का सामान्य बने रहना भी आवश्यक है। इस संदर्भ में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, मदर डेयरी ने पहल करते हुए, विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में लॉकडाउन के बीच डेयरी आपूर्ति श्रृंखला को सामान्य बनाए रखने में बड़ा योगदान दिया है।
नागपुर के सीविल लाइन्स इलाके में स्थिति मदर डेयरी का संयंत्र विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र के किसानों को हर संभव मदद देते हुए उनसे प्रति दिन 2.55 लाख लीटर दूध की खरीद कर रहा है।
मदर डेयरी किसानों और उपभोक्ताओं के साथ अपने व्यापसायिक संपर्क को और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के प्रकोप के बावजूद मदर डेयरी की ओर इस क्षेत्र में दुग्ध उत्पादकों से बिना किसी रुकावट के लगातार दूध की खरीद जारी रखना तथा मांग कमजोर रहने पर भी दूध खरीद 16 प्रतिशत बढ़ा देना उसकी इस प्रतिबद्धता का सबूत है।
मदर डेयरी ने लगभग 24,000 नए किसानों को अपने साथ जोड़ा है। मदर डेयरी विदर्भ और मराठवाड़ा के 10 जिलों में लगभग 2,500 गांवो से दूध खरीदती है। खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए मदर डेयरी ने यह सुनिश्चित किया है कि उसे दूध बेचने वाले सभी किसानों को पैसे का भुगतान दस दिनों के अदंर सीधे उनके बैंक खातों में कर दिया जाए। पिछले दो महीनें में दूध बेचने वाले किसानों को 65 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया। डेयरी ने क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को उनकी मांग के अनुसार संतुलित और पूरक पशु आहार उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की है।
कोरोना के प्रकोप के बाद से, मदर डेयरी ने पूरे उत्पाद मूल्य श्रृंखला में कोविड-19 से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता पैदा करने के सभी प्रयास किए हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे मास्क का इस्तेमाल करें और पूलिंग पॉइंट पर इकट्ठा न हों तथा फ्लोर इंडिकेटर्स के जरिए परस्पर दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करें। इसी तरह, खरीद और लॉजिस्टिक सेवाओं में शामिल कर्मचारियों को भी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
नागपुर और आस-पास के शहरों में 90 से अधिक बूथों के नेटवर्क के साथ मदर डेयरी ने उपभोक्ताओं को सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की हैं। मदर डेयरी की टीमें कोविड के खिलाफ अभियान में अग्रिम मोर्चे पर तैनात लोगों के लिए सिविल लाइंस में नागपुर म्युनिसिपल कमिशन द्वारा बनाए गए सरकारी क्वारंटीन क्षेत्र में अपने अस्थायी आउटलेज भी खोल रही है।
Home » मुख्य समाचार » लॉकडाउन के बीच डेयरी आपूर्ति श्रृंखला को सामान्य बनाए रखने में मदर डेयरी का योगदान