Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्डधारक 24 मई तक अपने उचित दर विक्रेता से प्राप्त करें राशन: डीएसओ

कार्डधारक 24 मई तक अपने उचित दर विक्रेता से प्राप्त करें राशन: डीएसओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना महामारी की समस्या के दृष्टिगत शासन द्वारा माह मई 2020 15 तारीख से 25 तारीख तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अन्तर्गत समस्त अन्त्योदय एवं पात्र मृहस्थी कार्डधारकांे को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल तथा प्रति कार्ड 1 किग्रा0 खड़ा चना भी निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। शासन के निर्देशन में इस माह की वितरण तिथि मंे संशोधन करते हुए वितरण तिथि को 15 से 24 मई तक निर्धारित किया गया है। वितरएण की अन्तिम तिथि एवं प्राक्सी की तिथि 24 मई 2020 निर्धारित की गयी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि यदि किसी भी कार्डधारक ने अब तक अपने कार्ड पर आवंटित वस्तुएं प्राप्त न की हो तो वह 24 मई तक अपने उचित दर विक्रेता से राशन प्राप्त कर कर ले। नये बने हुए राशन कार्ड धारक भी ई-पाॅस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है। यदि किसी व्यक्ति/कार्डधारक का अंगूठा ई-पाॅस मशीन पर नही आता है (आधार प्रमाणीकरण नही होता है) तो ऐसे कार्डधारक प्राॅक्सी सुविधा के माध्यम से उचित दर विक्रेता से अपना राशन प्राप्त कर सकते है। ऐसे कार्डधारक अपना मोबाइल नम्बर विक्रेता को उपलब्ध करायेंगें, भविष्य में उसी नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगी, जिसके माध्यम से वितरण किया जायेगा। समस्त कार्डधारकों से अपील की है कि वह आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करते समय सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें।