Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। ग्राम नुनारी बहादुरपुर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जीपी, डीपी की खुली बैठक सम्पन्न हुई जिसमें गांव में होने वाले कच्चे-पक्के कार्यों, सोलर लाइट लगवाने पर चर्चा हुई साथ ही साथ निगरानी समिति की बैठक भी सम्पन्न हुई, जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान वीरेंद्र तिवारी, मानव सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी, ग्राम विकास अधिकारी रोहित गौतम, सुबोध मिश्र, प्रदीप अवस्थी  सहित कई लोग उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान वीरेंद्र तिवारी ने पूरे कार्य एवं सोलर लाइट लगवाने की रूपरेखा तैयार कर लोगों के समक्ष पेश की और निगरानी समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि पूरे गांव पर नजर रखी  जाये और बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच कराकर उन्हें एक निश्चित अवधि के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेजा जायेगा।

मानव सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी ने कहा कि परिस्थितियां बहुत ही गम्भीर हैं अभी तक हमारे गांव सुरक्षित थे लेकिन बाहर से आने वाले प्रवासी व्यक्तियों की वजह से अब हमारे गांवों पर भी संकट मंडराने लगा, ऐसे हालातों में हम सभी को बहुत ही गम्भीरता और सजगता के साथ अपने-अपने ग्राम की देखभाल करनी है और लोगों को जागरूक करना है, साथ ही साथ आशुतोष त्रिवेदी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति असहाय है, भूखा है तो उसकी जानकारी मुझ तक पहुंचाई जाये, मेरा हर सम्भव प्रयास रहेगा कि उन तक राशन सामग्री पहुंचाई जाये।
इसके अलावा जो लोग ऐसी विषम परिस्थितियों में समाजिक सेवा प्रदान कर रहे हैं वो manavseva30003@gmail.com पर अपना नाम, पता, फोन नंबर और किये गये कार्यों का विवरण भेज कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं, 100 उत्कृष्ट लोगों को हार्ड कापी देकर सम्मानित किया जाएगा।