Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गलत ऑपरेशन से युवक की हुई मौत

गलत ऑपरेशन से युवक की हुई मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में 1 महीने में गलत ऑपरेशन की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं वही आज एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।
इटावा जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने मां शारदा क्लीनिक पर एक युवक की रात के दौरान मौत हो गई वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि हमने अपने भाई को पथरी के इलाज के लिए मां शारदा क्लीनिक पर भर्ती कराया था जहां पर हमारे भाई का गलत तरीके से इलाज किया गया जिससे उसकी मौत हो गई जिस वक्त युवक की उपचार के दौरान मौत हुई उस वक्त जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में काम करने वाले डॉक्टर ए. के. शाक्य भी मौजूद थे। इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि ए. के. शाक्य हमारे जिला अस्पताल वार्ड के इमरजेंसी में मरीजों को उपचार करते हैं अगर सरकारी डॉक्टर मां शारदा क्लीनिक हॉस्पिटल पर मौजूद था और जिसकी देखरेख में ऑपरेशन किया गया तो डॉक्टर के खिलाफ हमारी ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह होगा कि लगातार जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल चल रहे हैं और लगातार आम जनता को अपनी जान गवानी पड़ रही है लेकिन जिला प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है।

https://www.youtube.com/watch?v=07GiWxGJ_Ck