कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज कानपुर बैंड संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चन्द्र कुंडे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल कोरोना महामारी समय में बैंड संचालकों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य व अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रताप सिंह को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कोरोना काल में शादी आदि में लोगों की संख्या सीमित होने से बैंड संचालकों व बैंड वादको को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है। इस समय सहालक का समय है और इसी समय बैंड संचालक पूरे वर्ष के लिए अपने जीवनयापन की व्यवस्था करते है। बैंडसंचालको ने अजय प्रताप सिंह को दिए ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है शादी में कम से कम 100 व्यक्तियों व 11 बैंड कर्ताओं की अनुमति प्रदान की जाए ताकि बैंड वालो का भी काम चल सके और ऐसा न होने पर बैंड संचालकों व श्रमिकों के जीवन यापन के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है।