Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने अमृत एप का किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने अमृत एप का किया शुभारम्भ

अमृत एप सामुदायिक स्तर पर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शक्तिशाली माध्यम साबित होगा- जिलाधिकारी
प्रयागराज,  जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में अमृत एप का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अमृत एप कोविड-19 संक्रमण को सामुदायिक स्तर पर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एक अत्यंत प्रसांगिक और एक शक्तिशाली माध्यम साबित होगा। उन्होंने कहा कि अमृत एप कोरोना कंट्रोल रूम के लिए सीधे तौर पर संदिग्ध कोरोना मरीजों पर नजर रखने का वरदान बन सकता है तथा अंजाने में संक्रमित व्यक्ति दूसरे को संक्रमित कर सकता है, ऐसे लोगो को चिन्हित करने में प्रशासन के लिए यह एप सहायक हो सकता है। कोविड-19 जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन के डिजाईन इनोवेशन प्रोजेक्ट के तहत अमृत एप को डिजाइन किया गया है एवं यह अन्य प्रकार के संक्रमक रोगो और महामारियों के लिए भी इस एप्लीकेशन को आगे भविष्य में भी उपयोग में लाया जा सकता है। इस एप में रोगी के मोबाइल से सीधे क्यूआर कोड को स्कैन करने और प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करने की सुविधा है, जो मैन्युअल रूप से विवरण दर्ज करने की तुलना में समय की बचत करेगा, हालांकि मैनुअल प्रवेश विकल्प भी है। प्रशासन ऐसे संदिग्ध कोरोना रोगियों को आसानी से ट्रैक कर सकता है और परीक्षण किया जा सकता है, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। इसके अतिरिक्त ऐप को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं/समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सुविधा के लिए डोर-टू-डोर सर्वेक्षण के लिए डिजाइन किया गया है, जहां वे आसानी से बिना किसी देरी के संदिग्ध कोरोना रोगियों के बारे में जानकारी भेज सकते हैं।