Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरटीई प्रवेश प्रक्रिया की बढ़ी तिथि

आरटीई प्रवेश प्रक्रिया की बढ़ी तिथि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नि:शुल्क और बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के तहत गरीब तबके के बच्चों को निजी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश दिये जाने के लिये कार्यक्रम चल रहा है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते दो चरणों में पूरी होने वाली प्रक्रिया की तिथियों में बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बदलाव कर दिया है। उन्होंने सभी जिलों के बीएसए को निर्देशित किया है कि प्रक्रिया को नई तिथियों के अनुसार संचालित करके बच्चों को निजी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश कराया जाये। निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया के तहत बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए शासन हर साल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से आवेदन मांगता है। आवेदन की जांच पड़ताल करके निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाये जाते हैं जिसका सारा खर्च शासन उठाता है।बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि स्कूल शिक्षा महानिदेशक के आदेशानुसार प्रथम चरण में आवेदन करने की तिथि को 2 मार्च से 2 जून कर दिया गया है। कार्यालय द्वारा सत्यापन 3 से 5 जून तक और लॉटरी 8 जून को निकाली जायेगी तथा दाखिला 10 जुलाई को होगा। इसीतरह द्वितीय चरण में 10 जून से 10 जुलाई तक आवेदन किये जा सकेंगे। सत्यापन 11 से 13 जुलाई व लॉटरी 15 जुलाई को और दाखिला 30 जुलाई को होगा।