Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अस्पताल में मरीज को जमीन पर लेटा देखकर सी0एम0एस0 से मण्डलायुक्त ने स्पष्टीकरण मांगा

अस्पताल में मरीज को जमीन पर लेटा देखकर सी0एम0एस0 से मण्डलायुक्त ने स्पष्टीकरण मांगा

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम0 बोबडे ने उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें अस्पताल में पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने व कुछ स्थानों पर गंदगी मिलने के कारण और एक्सीडेंटल मरीज को जमीन पर लेटा देखकर मंडलायुक्त ने सी0एम0एस0 उर्सला का स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। अस्पताल में कोविड-19 के दौरान चलने वाली ओ0पी0डी0 एवं अन्य ओ0पी0डी0 की जानकारी ली। अस्पताल में कोविड के लक्षण वाले कितने पेशेंट आ रहे हैं ? एवं कितने पेशेंट के टेस्ट किये जाने के संबंध में गहनता से जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होनें बच्चों के टीकाकरण का रजिस्टर चेक कर वैक्सीनेशन के कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही जनरल ओ०पी०डी०, स्टोर रूम, लैब आदि का निरीक्षण किया।

https://www.youtube.com/watch?v=tEqdyGKW-rE&feature=youtu.be

उन्होनें इमरजेंसी में आने वाले एक्सीडेंटल पेशेंट की स्थिति की जानकारी लेते हुये इमरजेंसी के डाक्टरों से पेशेंट के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। उन्होनें अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान के देने के साथ ही साबुन से बार-बार हाथ धोना एवं ग्लब्ज आदि पहनकर चिकित्सा कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें वार्ड में जाकर मरीजो से इलाज में कोई दिक्कत या परेशानी की हकीकत जानी। उन्होनें अस्पताल में तैनात स्टाफ से कहा कि आप स्वयं मरीजो का समय-समय पर चिकित्सा करने के साथ उनकी देखरेख/हालचाल अवश्य लेतेे रहें। उन्होनें चिकित्सकों को वार्ड में मरीजो के इलाज हेतु समय पर राउन्ड करने के निर्देश दिये।
उन्होनें मरीजों के अटेन्डेन्स को कोविड की सावधानियों के बारे में जानकारी देने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के संबंध में जागरूक किया। उन्होनें डायलिसिस होने वाले मरीजों का हालचाल लिया और उनके लक्षणों के बारे में जैसे- बुखार, खाँसी की भी जानकारी भी ली। मरीजों की डायलिसिस समय से हो रही है। व्हील चेयर सहित मरीज को भी हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा प्रदान करने को कहा। चिकित्सा/परीक्षण में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ऑर्थोपेडिक/ प्लास्टर रूम का भी निरीक्षण किया गया ।
मण्डलायुक्त ने अस्पताल में गंदगी कीे ठीक से सफाई कराने की हिदायत दी तथा निर्देशित किया कि घायलों का ठीक से उपचार किया जाये। उन्होनें निर्देशित किया कि कोविड और नॉन कोविड मरीजों पर विशेष सतर्कता बरती जाये।निरीक्षण के दौरान उपस्थित डा0 शैलेन्द्र तिवारी को निर्देश दिये कि आप समय-समय पर अस्पताल में साफ-सफाई, मरीजों के इलाज की व्यवस्था को देखते रहें। उन्होनें कहा कि सभी की जान बहुत कीमती होती है, इस बात का विशेष ध्यान रखते हुये इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए।