कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसान भाईयों प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजनान्तर्गत इनवैलिड आधार, मिसमैच आधार, हिन्दी नाम, नेम मिसमेच (Stopped by State), अपात्र, इनवैलिड खाता नं0, पी0एफ0एम0एस0 रिजेक्ट डाटा का कार्य न्याय पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी, बी0टी0एम0, ए0टी0एम0 संशोधन का कार्य कर रहें हैं। इनसे सम्पर्क कर आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम सही करा लें।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि माह दिसम्बर 2019 से किसानों को बिना आधार एथेंटीकेशन के भुगतान नहीं किया जा रहा है। तथा राज्य सरकार ने त्रुटिपूर्ण बैंक खातों को सुधार न कराकर लाभार्थी के आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान करने हेतु भारत सरकार को संस्तुति किया है। जिससे बैंक खाता गलत है, किन्तु पात्र हैं, उनके आधार लिंक खाते में भुगतान स्वतः जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी पी0एम0 किसान के खाते को आधार लिंक अवश्य करा लें।आधार में यदि कोई त्रुटि है, तो अपनी न्याय पंचायत के नामित क्षेत्रीय कृषि कर्मचारी से अपना आधार सही करा लें। उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर देहात में अब तक 340641 कृषकों का डाटा लाॅक किया जा चुका है, जिसमें से 305889 पात्र कृषक, 34752 अपात्र कृषक हैं। प्रथम किस्त का भुगतान 264767 कृषक, द्वितीय किस्त का भुगतान 241781 कृषक, तृतीय किस्त का भुगतान 216677 कृषक, चतुर्थ किस्त का भगतान 142188 कृषक, पंचम किस्त 110704 कृषक अब तक जनपद में 19522.34 लाख रू0 कृषकों के खातों में हस्तातरित किया जा चुका है तथा अवशेष कृषक अपने आधार का संशोंधन शीघ्र करा लें, जिससे जनपद के समस्त कृषकों के खातों में धनराशि हस्तांतरित की जा सके।