ए.एल.एस एंबुलेंस, मनीष सिंह का एंबुलेंस कर्मियों ने किया विदाई समारोह
इटावा, राहुल तिवारी। जिले में संचालित 108, 102 एवं एएलएस एंबुलेंस के रीजनल मैनेजर मनीष सिंह को स्थानांतरण उपरांत झारखंड में प्रमोशन होकर सीओओ के पद पर तैनाती व कार्य करने का मौका मिला है। इसकी खुशी में इटावा के एंबुलेंस कर्मियों ने जिला अस्पताल इटावा के सभागार कक्ष में विदाई समारोह का प्रोग्राम किया। जिसमें इटावा जिले के एंबुलेंस पर कार्य कर रहे ई.एम.टी. व पायलट खुशी होने के साथ-साथ बड़े दुखी भी प्रतीत हुए। इस मौके पर उन्होंने अपने इटावा जिले के सभी एंबुलेंस ई. एम.टी. व पायलट को बड़ी ही ईमानदारी व लगन से काम करने और हमेशा बुलंदियों की ऊंचाई को छूने की बात कही। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा की देश में इस समय कोरोना जैसी चल रही महामारी में आपका सबसे बड़ा योगदान है तथा आप लोग स्वास्थ्य सेवा की रीड की हड्डी बने हुए हैं। मैं आशा करता हूं कि हमारे जाने के बाद आप लोग इसी तरह ईमानदारी व लगन के साथ काम करेंगे। इस विदाई समारोह के मौके पर मंडल प्रभारी आशीष दीक्षित, जिला प्रभारी अमित कुमार, हिमांशु शुक्ला व समारोह का संचालन कर रहे ललित कुमार व स्वागत करने आए जिले के एंबुलेंस ई.एम.टी. व पायलट, आदित्य कुमार, मनोज कुमार(ए.एल.एस), अनिल कुमार, अंशुल पालीवाल, अनुज यादव, अभिषेक यादव, उपेन्द्र कुमार, हरवेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी शरद, राजपाल यादव, मुलायम सिंह, सुमित कुमार, योगेंद्र कुमार, विपिन यादव, अवनींद्र कुमार जिले के तमाम एंबुलेंस कर्मियों की उपस्थिति में विदाई समारोह संपन्न हुआ।