Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खादी के फेसकवर तैयार करने वाली महिलाओं के हाथों में काम दिया -सिद्धार्थ नाथ

खादी के फेसकवर तैयार करने वाली महिलाओं के हाथों में काम दिया -सिद्धार्थ नाथ

स्वयं सहायता समूह में लगभग 4600 महिलाओं ने मास्क तैयार किया-खादी व ग्रामोद्योग मंत्री
प्रयागराज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगभग तीन लाख पांच हजार मास्क बनाकर तैयार किया -सिद्धार्थ नाथ सिंह
महिलाओं को स्वालंबी बनाने में यूपी सरकार कृतसंकल्पित है-खादी व ग्रामोद्योग कैबिनेट मंत्री
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रयागराज प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, निर्यात एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि जनपद प्रयागराज में महामारी कोविड-19 से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रत्येक व्यक्ति हेतु फेस कवर (मास्क)की उपयोगिता अनिवार्य होने कारण निर्धारित मानक के अनुसार मास्क निर्माण के लिए खादी ग्रामउद्योग विभाग द्वारा खादी की संस्थाओं से 53237.31मीटर खादी के वस्त्र की आपूर्ति प्रयागराज में कराई गई है।
श्री सिंह ने कहा कि ग्राम विकास विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार मिशन के स्वयं सहायता समूह के माध्यम से प्रयागराज के प्रत्येक विकासखंड के अंतर्गत गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगभग तीन लाख पांच हजार मास्क बनाकर तैयार किया गया है। स्वयं सहायता समूह में लगभग 4600 महिलाओं ने मास्क तैयार किया। प्रत्येक मास्क बनाने में पांच रुपए महिलाओं को प्रदान किया गया। जिसमें लॉक डाउन के दौरान महिलाओं को अपने घर में ही कार्य मिला। इनकी मजदूरी लगभग पंद्रह लाख पच्चीस हजार रुपए भुगतान किया गया।जो गरीब महिलाओं के लिए आजीविका में उपयोगी साबित हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा अब इन समूहों की महिलाओं को परिषदीय विद्यालयों में ड्रेस (यूनिफॉर्म) सिलने का काम दिया गया है। जो महिलाओं के स्वालंबी बनाने की दिशा में कारगर कदम है। मास्क निर्माण हेतु खादी वस्त्र उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं सर्वोदय सेवा आश्रम एटा, खादी ग्राम उद्योग संस्थान बहादुरपुर, खादी उत्पादन केंद्र अनुवा, लाल बहादुर शास्त्री सेवा निकेतन मांडा तथा भारतीय हरित खादी ग्रामोद्योग संस्थान जानकीपुरम विस्तार लखनऊ को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने शासन के निर्देश पर 65 रुपए प्रतिमीटर खादी वस्त्र उपलब्ध कराने में योगदान दिया।खादी के बने फेस कवर एनआरएलएम और डीपीआरओ द्वारा प्रत्येक विकास खंडों,प्रत्येक ग्राम पंचायतों, विकास भवन,जिलाधिकारी,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी तथा पुलिस लाइन कार्यालयों में वितरित कराए गए है।
श्री सिंह ने कहा वर्तमान समय में प्रयागराज खादी व ग्रामोद्योग विभाग में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 127 आवेदन ऑनलाइन भरवाया गया है।यह प्रक्रिया लॉक डाउन के अवधि में पूरी कराई गई है और अन्य नव उद्यमियों से आवेदन भरे जा रहे हैं बैंकों में लंबित आवेदन पत्रों को बैंकों से कराने का प्रयास किया जा रहा है।