Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोविड अस्पतालों के तैयारी का मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने किया निरीक्षण

कोविड अस्पतालों के तैयारी का मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने किया निरीक्षण

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए जनपद में तैयार किये गये कोविड अस्पतालों का आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी दीपक अग्रवाल व डीआईजी विजय कुमार मीणा द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसी क्रम में मण्डलायुक्त द्वारा भोगवारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाये गये कोविड के एल-1 स्तरीय अस्पताल, आई0टी0आई0 रेवसा में तैयार किये जा रहे कोविड के एल-1 संदर्भित अस्पताल एवं पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिए तैयार किये गये आई0सी0यू0 सेन्टर में वेंटिलेटर आदि व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगवारे में कोविड-19 के मरीजों के लिए 45 बेड का एल-1 स्तरीय चिकित्सालय बनाया गया गया है। रेवसा स्थित आई0टी0आई0 केेन्द्र में 200 बेड का कोविड-19 का एल-1 संदर्भित चिकित्सालय तैयार किया जा रहा है। बताया गया कि 100 बेड की क्षमता का मानकों के अनुसार तैयार कर लिया गया है। शेष 100 बेड को तत्परतापूर्वक शीघ्र तैयार कर लिये जाने के निर्देश मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के आई0सी0यू0 में निरीक्षण के दौरान वहाॅ 04 वेंटिलेटर व 05 कार्डिएक मानिटर की व्यवस्था पायी गयी। मण्डलायुक्त ने उपस्थित चिकित्साधिकारी को निदेर्शित करते हुए कहा कि इसमें प्रशिक्षित व पारंगत मेडिकल स्टाफ व चिकित्सकों को तैनात किया जाय जो किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें। निरीक्षण के दौरानव्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी। मण्डलायुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, कैण्टीन, शौचालय आदि की व्यवस्था कोविड-19 के मानकों के अनुसार तैयार कर सभी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधिक्षक हेमन्त कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित संबंधित चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित थे।