कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित ’’मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना’’ के अन्र्तगत ग्रमीण क्षेत्र में 20000 तक की आबादी में कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिये उत्पादित/सेवा इकाई के अन्र्तगत उपरोक्त योजना के पोर्टल पर अपना दिनांक-20 जून 2020 तक सायं 5ः00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उत्पादित/सेवा इकाई के अन्र्तगत 10.00 लाख तक ऋण के पूंजीगत धनराशि पर सामान्य वर्ग को 4% ब्याज एवं अन्य सभी वर्गों एवं महिलाओं के लिये 0% का ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
उपरोक्त जानकारी देते जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक पुरूष, महिलाऐं जिनकी उम्र कम से कम 18-50 वर्ष के पालिटेक्निक, आई0टी0आई0 प्रशिक्षित बेरोजगार एवं परम्परागत कारीगर को वरीयता प्रदान की जायेगी इच्छुक लाभार्थी http://www.upkvib.gov.in/ पोर्टल पर आवेदन आनलाईन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय दिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय रनियां कानपुर से सम्पर्क करें।