कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में नगरीय क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प के तहत बाउड्री, ब्लैकबोर्ड, पेयजल, टायलिंग आदि कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों का चिन्हीकरण कर ले तथा स्टीमेट भी तैयार करा ले। जिससे कि विद्यालयों में अधूरे कार्यो को कराया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी को बीएसए द्वारा अवगत कराया गया कि नगरीय क्षेत्र के तहत जनपद में कुल 75 उच्च व प्राथमिक विद्यालयों में अधूरे पडे कार्यो को कराया जाना है। जिसके तहत अकबरपुर में 25 विद्यालय, रूरा 4, डेरापुर 6, अमरौधा 10, सिकन्दरा 4, झीझक 11, रसूलाबाद 9, शिवली 6 विद्यालयों में कायाकल्प के द्वारा संतृप्तीकरण कराया जाना है। जिस पर जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित किया कि विद्यालयों में संतृप्तीकरण किये जाने हेतु अधिशाषी अधिकारियों के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार कर ले तथा विद्यालयों में जो कार्य होना है उसे कराये। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के तहत अब नगरीय क्षेत्रों के भी विद्यालयों में भी कायाकल्प के तहत बाउड्री, टायलिंग, पेयजल, ब्लैकबोर्ड आदि कार्य कराया जायेगा। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, बीएसए सुनील दत्त, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय, एबीएसए आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » अब ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के तहत नगरीय क्षेत्रों के विद्यालय भी चमकेगें: डीएम